HomeIndia vs West Indiesभारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के साथ, घर पर 3 वनडे और...

भारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के साथ, घर पर 3 वनडे और 3 T20 का आयोजन

टीम इंडिया पिछले साल दिसंबर महीने में कई सपनों के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हुई थी। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतते ही कुछ सपने साकार होते भी दिखे। लेकिन इसके बाद मेजबानों ने ऐसे पलटवार किया कि भारत के सारे ख्वाब चूर गए। एक-एक कर भारतीय टीम ने शेष दोनों टेस्ट और फिर वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले भी गंवा दिए।

- Advertisement -
IND vs WI ODI and T20 Series 2022
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज

अब टीम इंडिया पिछली गलतियों से सबक लेते हुए आगे का सफर नए जोश के साथ बढ़ाना चाहेगी। भारत इस सफर की शुरुआत 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ घर से करेगा। वेस्टइंडीज के इस भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा।

भारत में वेस्टइंडीज की 12वीं वनडे और तीसरी टी-20 सीरीज

6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला वेस्टइंडीज की भारत में 12वीं वनडे सीरीज होगी। इसके पहले 1983 से 2019 तक वेस्टइंडीज भारत में 11 वनडे सीरीज खेल चुका है। जिसमें से टीम इंडिया ने 7 और वेस्टइंडीज ने 4 सीरीज जीती। 2007 से पिछली पांचों वनडे सीरीज भारत के नाम रही है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अब तक खेली गई दोनों टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम ने कब्जा किया।

भारत vs वेस्टइंडीज 2022 का पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज का भारत दौरा वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच का आयोजन 16 फरवरी को होगा। 18 फरवरी को दूसरा टी-20 और 20 फरवरी को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में दोपहर 1:00 बजे और टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता की मेजबानी में शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।

- Advertisement -

वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, अहमदाबाद

11 फरवरी: तीसरा वनडे, अहमदाबाद

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

16 फरवरी: पहला टी-20, कोलकाता

18 फरवरी: दूसरा टी-20, कोलकाता

20 फरवरी: तीसरा टी-20, कोलकाता

भारत के लिए महत्वपूर्ण दौरा

टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, ऐसे में घर पर वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। भारत को घर पर हरा पाना किसी टीम के लिए आसान नहीं है। बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा की वापसी भी टीम इंडिया को कई गुना मजबूत कर देगी। ऐसे में वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में जीत भारत को पिछली हार से उबरने में काफी मदद करेगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर