HomeNewsNZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक...

NZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज 2-0 से न्यूज़ीलैंड के नाम

NZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज 2-0 से न्यूज़ीलैंड के नाम
NZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज 2-0 से न्यूज़ीलैंड के नाम

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में खेला गया। जहां न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 21 रनों से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने पहला वनडे मुक़ाबला 45 रनों से जीता था।

- Advertisement -

आज सुबह न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 105 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।

NZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज 2-0 से न्यूज़ीलैंड के नाम
image credit: icc

जबकि कॉलिन मुनरो न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 77 गेंदों में 87 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जेम्स नीशम ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दुर्भाग्य से ये तीनों ही बल्लेबाज रन आउट हुए।

न्यूज़ीलैंड के 320 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 298 के स्कोर पर ढेर हो गयी। एक समय श्रीलंका ने 203 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिये थे। लेकिन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थिसारा परेरा ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया।

- Advertisement -
NZ vs SL: दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की 21 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज 2-0 से न्यूज़ीलैंड के नाम
image credit: icc

थिसारा परेरा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। परेरा ने अपने इस बल्लेबाजी के अंदाज को अंत तक जारी रखा और देखते ही देखते 74 गेंदों पर 8 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 140 रन बना दिये। थिसारा परेरा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उनके आउट होते ही श्रीलंका ये मैच 21 और सीरीज 2-0 से गंवा बैठा। थिसारा परेरा को जबरदस्त खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर