न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में खेला गया। जहां न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 21 रनों से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने पहला वनडे मुक़ाबला 45 रनों से जीता था।
आज सुबह न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 105 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।
जबकि कॉलिन मुनरो न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 77 गेंदों में 87 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जेम्स नीशम ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दुर्भाग्य से ये तीनों ही बल्लेबाज रन आउट हुए।
न्यूज़ीलैंड के 320 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 298 के स्कोर पर ढेर हो गयी। एक समय श्रीलंका ने 203 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिये थे। लेकिन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थिसारा परेरा ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया।
थिसारा परेरा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। परेरा ने अपने इस बल्लेबाजी के अंदाज को अंत तक जारी रखा और देखते ही देखते 74 गेंदों पर 8 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 140 रन बना दिये। थिसारा परेरा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उनके आउट होते ही श्रीलंका ये मैच 21 और सीरीज 2-0 से गंवा बैठा। थिसारा परेरा को जबरदस्त खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।