HomeIND-AUSचौथा टेस्ट- बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 236/6,...

चौथा टेस्ट- बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 236/6, भारत 386 रनों से आगे

चौथा टेस्ट- बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 236/6, भारत 386 रनों से आगे
चौथा टेस्ट- बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 236/6, भारत 386 रनों से आगे

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से 16.3 ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया है। खेल खत्म किए जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा कर 236 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकोम्ब 28 और पेट कमिन्स 25 बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।

- Advertisement -

कल के नाबाद ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने तीसरे दिन शानदार अंदाज में खेल को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। तभी कुलदीप यादव ने उस्मान ख्वाजा (27) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए।

kuldeep yadav and virat kohli
image credit: bcci

तब रवींद्र जडेजा ने मार्कस हैरिस (79) के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जिसके बाद लाबुशेन भी अपनी 38 रनों की पारी को बड़े स्कोर मे तब्दील नहीं कर सके और मोहम्मद शमी का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरते ही शॉन मार्श (8), ट्रेविस हैड (20) और कप्तान टिम पेन (5) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए।

भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मैच में शानदार वापसी की। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए। उन्होंने 24 ओवर में 71 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।

- Advertisement -
चौथा टेस्ट- बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 236/6, भारत 386 रनों से आगे
image credit: bcci

गौरतलब है कि भारत ने अपने पहली पारी 622/7 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इस पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शतक जड़ते हुए क्रमशः 193 (373) और 159 (189) रन बनाए थे। जबकि मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर