HomeIND-AUSIND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने...

IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने जड़ा सीरीज का तीसरा सैंकड़ा

IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने जड़ा सीरीज का तीसरा सैंकड़ा
IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने जड़ा सीरीज का तीसरा सैंकड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच सिडनी के एससीजी ग्राउंड में खेला जा रहा है। आज सुबह टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 303 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिये थे। चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।

- Advertisement -
IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने जड़ा सीरीज का तीसरा सैंकड़ा
image credit: ICC

भारतीय पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने की। सभी को उम्मीद थी कि इस बार केएल राहुल के बल्ले से जरूर कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। लेकिन एक बार फिर लोकेश राहुल ने सभी को निराश किया और केवल 9 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापिस लौट गए। वहीं उनके साथी मयंक अग्रवाल एक छोर पर डटे रहे और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल इस बार 77 (112) रन बनाकर आउट हुए।

IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 303/4, पुजारा ने जड़ा सीरीज का तीसरा सैंकड़ा
image credit: ICC

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ा और नाबाद 130 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले। ये इस सीरीज का उनका तीसरा शतक था। पुजारा ने पहले कप्तान विराट कोहली के साथ 54, अजिंक्य रहाणे के साथ 48 और फिर हनुमा विहारी के साथ नाबाद 75 रनों की भागीदारी निभाई। कोहली ने 23 (59) व अजिंक्य रहाणे ने 18 (55) रनों का योगदान दिया।

दूसरे ओवर में केएल राहुल का विकेट हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विकेट को तरसते नजर आए। अंततः स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन ने 34वें ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। जबकि नाथन लियॉन और मिचेल स्टार्क को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर