भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में 4 बड़े बदलाव करते हुए 3 स्पिनर को शामिल किया गया है। इन 4 बदलावों में लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव की वापसी शामिल है। वहीं ईशांत शर्मा अपनी जगह पक्की करने में असफल रहें हैं। जबकि रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
हालांकि रविचंद्रन अश्विन पर अंतिम फैसला मैच शुरू होने के पहले लिए जाएगा। गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन एडिलेड टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें पर्थ में दूसरे और मेलबोर्न में तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था।
3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला साबित होने वाला है। वैसे देखा जाए तो भारत अब यहां से ये सीरीज किसी भी हाल में गंवा नहीं सकता। लेकिन सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच किसी भी हाल में या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने से बचने के लिए अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव