आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इस रैंकिंग में रविवार को खत्म हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैचों के आंकड़े भी शामिल किए हैं। इन आंकड़ों का सीधा फायदा भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को हुआ है।
विराट कोहली नंबर 1 पर कायम
बेशक विराट कोहली को 3 अंकों का नुकसान हुआ है पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी बादशाहत कायम है। साल 2018 में विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए 937 अंक अर्जित किए थे। इस साल 13 टेस्ट मैचों की 24 टेस्ट पारियों में विराट कोहली ने 55.08 के औसत से 1322 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक सहित 153 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी निकली है। विराट कोहली के बाद न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन (897) दूसरे और स्टीव स्मिथ (883) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 86 रन देकर 9 विकेट हासिल करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल करते हुए 708 अंक बटोरे। उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए 28वें स्थान से सीधे 16वां स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह 3 मैचों की 6 पारियों में 14.65 के औसत से 20 विकेट झटक चुके हैं। 880 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले स्थान पर बरकरार हैं।