मेलबोर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रनों के स्कोर पर ढेर करते ही तीसरा टेस्ट 137 रनों से जीत लिया है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की ये दूसरी जीत है। जबकि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने 150वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 106/8 के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था।
399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन 261 रन बनाकर सिमट गयी। बारिश के कारण पांचवे दिन का खेल करीब ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ। बारिश रुकते ही चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज पेट कमिन्स और नाथन लियॉन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पेट कमिन्स ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 63 रन बनाए। 63 रनों की इस संघर्षभरी पारी के दौरान उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया। पेट कमिन्स के अलावा शॉन मार्श (44) और ट्रेविस हेड (34 ) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल सके।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को 2-2 विकेट हासिल हुए। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको याद दिला कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इस भारतीय पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल ने 76 (161) और चेतेश्वर पुजारा ने 106 (319) रनों की पारी खेली थी। 443 के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 151 रनों पर ऑल आउट हो गयी। 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने फॉलो-ऑन न देते हुए खुद बल्लेबाजी की और इस बार 106/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य हासिल हुआ। बेशक पेट कमिन्स और बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की हार को कुछ देर के टाल दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह के दम पर भारत ने अंततः सीरीज की दूसरी जीत दर्ज की।