HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: 297 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, इस...

IND vs SA: 297 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1, देखें टॉप-10 लिस्ट

Fastest to 6000 Test runs as a Captain
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान, सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 कप्तान (Fastest to 6000 test runs as a captain, Top 10 captains with most runs in Tests)

- Advertisement -

India vs South Africa 2021-22: टीम इंडिया (India) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इतिहास रचने के बेहद करीब होंगे। बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेलेगी। इस मैच में अगर कोहली 297 रन बना लेते हैं, तो वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने खाते में जोड़ लेंगे। चलिए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की भारतीय लिस्ट, देखें रोहित-कोहली का स्थान

बतौर कप्तान 6000 टेस्ट रन के करीब विराट कोहली

विराट कोहली के टेस्ट जीवन पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि उन्होंने बतौर कप्तान 66 टेस्ट की 109 पारियों में 5703 रन बना लिए हैं। ऐसे में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 297 रन बनाने पर कोहली कप्तान के तौर पर 6000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के महज चौथे बल्लेबाज होंगे। जबकि इस मुकाम को पाने वाले वे अकेले भारतीय होंगे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 3454 रन हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 109 टेस्ट में 8659 रन बना चुके हैं, वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एलान बॉर्डर 6623 रनों के साथ सूची में दूसरे नंबर पर हैं। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 मैचों में कप्तानी करते हुए 6542 रन बनाए हैं।

चौथे पायदान पर विराट कोहली 5703 रनों के साथ नजर आ रहे हैं। 5233 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड नंबर 5 पर हैं। स्टीफन फ्लेमिंग के नाम बतौर कप्तान 5156 रन हैं। जबकि इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और जो रूट ने क्रमशः 4844 और 4835 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में 4685 रनों के साथ ब्रायन लारा नौवें और मिस्बाह-उल-हक 4214 रनों के साथ दसवें स्थान पर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND v SA: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कपिल देव समेत एकसाथ खतरे में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

नंबर 1 बनने के करीब विराट कोहली (Fastest to 6000 test runs as a captain)

कप्तान के तौर पर 6000 टेस्ट रन बनाने के लिए रिकी पोंटिंग ने 121 पारियां खेली हैं। वहीं इस काम को अंजाम देने के लिए ग्रीम स्मिथ को 129 और एलन बॉर्डर को 138 इनिंग लगी। फिलहाल विराट ने 109 पारियों में 5703 रन बना लिए हैं। इस स्थिति में अगर वे आने वाली 11 टेस्ट पारियों में या उससे पहले 297 रन बना लेते हैं, तब कोहली सबसे तेज 6000 टेस्ट रन (Fastest to 6000 test runs as a captain) बनाने वाले नंबर 1 कप्तान बन जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर