HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: इतिहास रचने की कगार पर आर अश्विन, दूसरी पारी...

IND vs NZ: इतिहास रचने की कगार पर आर अश्विन, दूसरी पारी में झटकने होंगे इतने विकेट

IND vs NZ: इतिहास रचने की कगार पर आर अश्विन, दूसरी पारी में झटकने होंगे इतने विकेट
रविचंद्रन अश्विन (Image- BCCI)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन कानपुर में खेला जा रहा है। भारतीय स्पिनर्स ने तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 296 के स्कोर पर समेटकर 49 रनों की बढ़त अपने नाम की। एक समय 151 पर बिना किसी नुकसान के खेल रही न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम धड़धड़ा कर 296 पर लुढ़क गई।

- Advertisement -

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने अपने चौथे ही टेस्ट में 5वां फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने 34 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा आर अश्विन ने 82 रनों पर 3 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने लिए। तीन विकेट झटकने के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इतिहास रचने की कगार पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन 80 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में 416 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 फाइव हॉल किए हैं। वहीं 59 रनों पर 7 विकेट उनकी पारी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अब अगर अश्विन दूसरी पारी में 2 विकेट और ले लेते हैं, तब वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की भारतीय सूची में हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।

हरभजन सिंह 103 टेस्ट मैचों में 471 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर विराजमान हैं। इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर 619 विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले मौजूद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का कब्जा है, जिनके खाते में 434 विकेट दर्ज हैं।

- Advertisement -

लंच तक भारत की दूसरी पारी

पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोने के बाद 269 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 345 रनों के बाद उनकी कुल बढ़त 133 रनों की है। आर अश्विन 20 और पहली पारी के शतकवीर श्रेयस अय्यर 18 रन पर खेल रहे हैं। कीवियों की ओर से टीम साउदी और काइल जेमिसन ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। जबकि एक विकेट एजाज पटेल के खाते में आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर