Search
Close this search box.

आज IND-NZ पहला टेस्ट, मैच शुरू होने के पहले फटाफट देखें WTC के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

Top-10 batsman with most runs in World Test Championship
वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। तो चलिए टेस्ट श्रृंखला शुरू होने के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

पहले नंबर की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट 24 टेस्ट मैचों में 54.24 की औसत से 2224 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक समेत 228 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 13 मैचों की 23 पारियों में 72.8 की शानदार औसत से 1675 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनके शतकों की संख्या 5 रही है। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 16 मैचों में उन्होंने 5 शतक की सहायता से 1462 रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 212 रनों का दोहरा शतक भी लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ wtc में सबसे अधिक रन बनाने के मामले चौथे नंबर पर आते हैं। 13 मैचों में स्मिथ 4 शतक और 211 रनों का दोहरा शतक जड़ते हुए 1341 रन बना चुके हैं। wtc में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं। स्टोक्स ने 17 टेस्ट मैचों में 1334 रन बनाए जहां, उनके बल्ले से 4 शतक देखने को मिले।

22 मैचों में 3 शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1268 रन बनाने वाले भारत के अजिंक्य रहाणे छठे पायदान पर रहे। श्रीलंकाई खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने 11 मैचों में 1129 रनों के साथ सातवां स्थान हासिल किया।

टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली लिस्ट में शामिल तीसरे भारतीय हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 19 मैच खेल चुके विराट ने 2 शतक जड़ते हुए 1152 रन बनाकर आठवां स्थान हासिल किया। उनका हाई स्कोर 254 नाबाद रनों का है। 12 मैचों में 1125 रनों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम नौवें नंबर पर हैं। बाबर आजम के खाते में 4 शतक हैं। दसवें नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा विराजमान हैं। पुजारा 22 टेस्ट मैचों में 1068 रन बना चुके हैं।

(ताजा आंकड़े- SL vs WI पहला टेस्ट, 24 नवंबर 2021)

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो