HomeIndia vs New Zealandकल से IND-NZ टेस्ट सीरीज, इन 3 चैनलों पर देखें लाइव प्रसारण,...

कल से IND-NZ टेस्ट सीरीज, इन 3 चैनलों पर देखें लाइव प्रसारण, ऐसे करे स्ट्रीमिंग

कल से IND-NZ टेस्ट सीरीज, इन 3 चैनलों पर देखें लाइव प्रसारण, ऐसे करे स्ट्रीमिंग
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहला टेस्ट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज कल यानि 25 नवंबर से कानपुर की मेजबानी में हो रहा है। दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में आयोजित होना है। याद दिला दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के तुरंत बाद से ही न्यूज़ीलैंड की टीम भारत दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत टी-20 श्रृंखला से हुई थी। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कीवियों को 3-0 से हार थमाई।

- Advertisement -

अब लाल गेंद से धमाल मचाने टीम इंडिया एक बार फिर तैयार है। हालांकि इस बार टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पहला टेस्ट खेलेगी। जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह से जैसे कई स्टार खिलाड़ी गैरमौजूद रहेंगे। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंIND vs NZ: भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, इस धुरंधर को BCCI का बुलावा, देखें नई टीम

वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में पूरी क्षमता के साथ मैदान पर कदम रखेगी। रॉस टेलर, नील वेगनर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की उपस्थिति में टेस्ट श्रृंखला रोमांचक होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने 2016 के भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जहां उनको विराट कोहली की कप्तानी में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सीरीज का नतीजा क्या होता है, इसके लिए थोड़े इंतजार की जरूरत है।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड 2 मैच की टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 के अलावा स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी में इन मैचों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। वहीं मैच की स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकेगी। टाइमिंग की बात करे तो सुबह 9:30 से दोनों मुकाबले शुरू होंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर