भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम लिखने का सुनहरा अवसर होगा।
विराट कोहली के नाम है टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया है। उनके खाते में 52.0 की औसत और 137.9 के स्ट्राइक रेट से 95 मैचों में 3227 रन हैं। वे 29 अर्धशतक समेत 94 रनों की सबसे बड़ी खेल चुके हैं। चूंकि विराट भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी-20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं है, ऐसे में उनका सर्वाधिक टी-20 रनों का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल में रेस
विराट कोहली के टी-20 में 3227 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की दौड़ में न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और भारत के रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। कोहली के बाद ये दोनों ओपनर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में तीन हजार रनों का आंकड़ा पार किया है।
गप्टिल 109 मैचों में 2 शतक और 18 अर्धशतक के दम पर 3147 रन बना चुके हैं। वहीं रोहित 116 टी-20 मैचों में 4 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3038 रन बना चुके हैं। इस स्थिति में विराट कोहली के 3327 रनों से गप्टिल 81 रन और रोहित 190 रन पीछे हैं।
आंकड़ों के हिसाब से मार्टिन गप्टिल रेस में आगे नजर आ रहे हैं। लेकिन भारत की सरजमीं पर रोहित का बल्ला भी खूब चलता है। ऐसे में कोहली का रिकॉर्ड किसके हाथों टूटेगा या फिर कायम रहेगा, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।