टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की समाप्ति के बाद अब भारत अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड के साथ खेलेगा। गौरतलब हो उपविजेता न्यूज़ीलैंड 17 नवंबर से भारत दौरे पर तीन टी-20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अभी तक 17 टी-20 मैचों का आयोजन हुआ है। जिसमें से भारत ने 6 मुकाबले जीते हैं। इन 6 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 2 मैच वन ओवर एलिमिनेटर से जीते थे। दूसरी ओर कीवी टीम ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी। पिछले 5 मैचों की बात करे तो भारत ने 4 मैच जीते, वहीं न्यूज़ीलैंड ने एक मैच में जीत हासिल की।
एक नजर शेड्यूल पर
टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 17 को जयपुर में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच 19 नवंबर को रांची में शुरू होगा। टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता की मेजबानी में खेला जाएगा।
इसके बाद पहले टेस्ट की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से होगी। दौरे का आखिरी मैच और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में आयोजित होगा। टी-20 मुकाबले शाम 7 बजे और टेस्ट सुबह 9:30 से शुरू होंगे।
प्रसारण जानकारी
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 के अलावा डिज़्नी हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन मैचों का मजा लिया जा सकेगा। इसके अलावा दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल भी टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण करेगा।
भारत और न्यूज़ीलैंड की टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और दीपक चाहर
टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमेन, जेम्स नीशम, टोड एस्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम साईफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फरग्युसन, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, एडम मिलने