न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में आउट होने के बाद उन्होंने बल्ले पर जोर से हाथ मार दिया था। स्कैन के नतीजों से पता चला है कि कॉनवे के दाएं हाथ की उंगली फ्रैक्चर है, जिसका खामियाजा उनको अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर होकर भुगतना पड़ रहा है। निश्चित ही इस तरह घायल हो कर मैच से बाहर होना निराशाजनक है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल से भी बाहर हुए कॉनवे
गुरुवार को पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में जगह बनाई। अब 14 नवंबर को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया खिताबी जंग लड़ेंगे। लेकिन फाइनल के ठीक पहले इन्फॉर्म बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का इस तरह बाहर होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है। याद दिला दें कि उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कॉनवे की जगह अन्य विकल्पों पर विचार नहीं किया जा रहा है। लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का चयन किया जा सकता है।
17 नवंबर से न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा
न्यूज़ीलैंड की टीम भारत दौरे पर 17 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलगी। दूसरा मैच 19 और तीसरा मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर को पहला और 3 दिसंबर को दूसरा टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की टीम
टी-20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमेन, जेम्स नीशम, टोड एस्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम साईफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फरग्युसन, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
टेस्ट टीम: केन विलियमसन, हेनरी निकल्स, रॉस टेलर, रचिन रवींद्र, विल यंग, मिचेल सेंटनर, विलियम सोमरविले, टॉम बलन्डेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, काइल जेमिसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर