HomeIndia vs New Zealandभारत-न्यूज़ीलैंड मैचों का कार्यक्रम घोषित, 3 टी-20 समेत टेस्ट मैचों का होगा...

भारत-न्यूज़ीलैंड मैचों का कार्यक्रम घोषित, 3 टी-20 समेत टेस्ट मैचों का होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

New Zealand Tour of India 2021-Full Schedule
New Zealand Tour of India 2021-Full Schedule

India vs New Zealand 2021 Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीम इंडिया अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 की नई पारी की शुरुआत करती हुई नजर आएगी। बता दें कि न्यूज़ीलैंड की टीम 17 नवंबर से भारत के दौरे पर होगी। जहां 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैचों का आयोजन होगा।

- Advertisement -

फिलहाल कीवी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमी-फाइनल में इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को भिड़ेगी। जबकि दूसरा सेमी-फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को खेला जाएगा। जिसके बाद दोनों मैचों की विजेता टीम 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगी।

India vs New Zealand 2021 पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला से होगी। जिसका पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे मैच का आयोजन जेएससीए इन्टरनेशनल स्टेडियम, रांची में 19 नवंबर को होगा। टी-20 श्रृंखला का आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स की मेजबानी में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद 2 टेस्ट मैचों का आयोजन होगा। पहला टेस्ट 25 नवंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में आयोजित होगा। दौरे का अंतिम और दूसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में 3 से 7 दिसंबर तक खेला जाएगा। टी-20 मुकाबले शाम 7:00 बजे और टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

- Advertisement -

नए कप्तान और नए कोच के साथ खेलेगा भारत

विराट कोहली द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी त्यागने के बाद भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश है। नया कप्तान कौन होगा, इसका खुलासा कुछ ही दिनों में होने वाला है। हालांकि टेस्ट और वनडे की कप्तानी विराट कोहली के कंधों पर ही रहने वाली है।

इसके अलावा बतौर मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। उनकी जगह राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान और नए कोच की अगुवाई में खेलने वाली है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर