HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव बाहर,...

IND vs NZ: टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव बाहर, इन 2 धुरंधरों को मिली जगह

IND vs NZ: टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव बाहर, इन 2 धुरंधरों को मिली जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

टी-20 वर्ल्ड कप 2021, ग्रुप 2 का करो या मरो वाला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। ये दोनों टीमें पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। इस स्थिति में आज का ये मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट पाने के काफी करीब आ जाएगी।

- Advertisement -

विराट कोहली की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप में पहली जीत पर

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ अजेय रही है। टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मैच न्यूजीलैंड के नाम रहे। उन्होंने 2007 और 2016 के विश्व कप में भारत को हार का स्वाद चखाया था। आज कोहली की टोली के पास मैच जीतकर इतिहास बदलने का शानदार अवसर है।

टॉस

दुबई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ट्रेंड सा चल पड़ा है। बिल्कुल ऐसा ही भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में भी देखने को मिला जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

प्लेइंग XI

भारत: भारत की टीम ने आज के मैच के लिए 2 बदलाव किए हैं। पहले बदलाव के तौर पर शार्दूल ठाकुर की वापसी हुई है। उनको आउट ऑफ फॉर्म चल रहे स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरे बदलाव के तौर पर सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन आज का मुकाबला खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव फिलहाल चोटिल हैं।

- Advertisement -

4 साल बाद भारत की टीम में शामिल किए जाने के बावजूद अनुभवी आर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2007 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था।

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन् (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर