HomeNew Zealand vs PakistanPAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान का बड़ा...

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान का बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान का बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल पर वापस पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। उनकी लगातार दूसरी जीत के बाद अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर फिसल गया।

- Advertisement -

भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर पाकिस्तान ने मुश्किल पड़ाव पर कर लिया है। अब उनको सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों से भिड़ना है। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 135 रनों का टारगेट पूरा कर लिया।

शोएब मलिक और आसिफ अली ने फिनिश किया मैच

भारत के खिलाफ पिछले मैच में 79 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में भी सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया। उन्होंने 34 गेंदों में 33 रन बनाए। जबकि कप्तान बाबर आजम 9 ही रन बना सके। इसके बाद फखर जमान, मोहम्मद हफीज और इमाद वसीम ने 11-11 रन बनाए। मैच फिनिश करने का काम शोएब मलिक और आसिफ अली ने किया। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को विजयी बना दिया।

मलिक 20 गेंदों में 26 और आसिफ अली 12 गेंदों में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कीवी टीम के लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड की पारी

इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कोई खास नहीं रही। उनका कोई भी बल्लेबाज 27 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेल सका। मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल की सलामी जोड़ी ने 32 गेंदों में 36 रन की भागीदारी की। मार्टिन गप्टिल के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई और देखते ही देखते कीवी टीम का स्कोर 56 रन पर 3 विकेट हो गया। इस दौरान गप्टिल 17, डेरिल मिचेल 27 और जेम्स नीशम 1 रन बनाकर आउट हुए।

हैरिस रौफ ने ध्वस्त किया मध्यक्रम

कीवी टीम के खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैरिस रौफ के सामने रन बनाने को जूझते नजर आए। गप्टिल के अलावा रौफ ने डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेन्टनर को चलता किया। कॉनवे ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन 25 के निजी स्कोर पर रनआउट हो कर पवेलियन वापस लौटे। रौफ ने 22 रन बनाकर 4 विकेट झटके। एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज के खाते में आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर