HomeICC RankingsWTC फाइनल के ठीक 2 दिन पहले केन विलियमसन को जबरदस्त झटका,...

WTC फाइनल के ठीक 2 दिन पहले केन विलियमसन को जबरदस्त झटका, न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय

Kane Williamson slips to second position in test ranking
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं

भारत और न्यूजीलैंड 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ने को तैयार है। लेकिन फाइनल के ठीक 2 दिन पहले कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को बड़ा झटका है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विलियमसन से नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज छिन लिया है। अब स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि विलियमसन दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं।

- Advertisement -

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से लिया था आराम

बाईं कोहनी में चोट के कारण केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम लिया था। जबकि लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उनके बल्ले से 13 और 1 रन निकले थे। नतीजतन उनको टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के स्थान से हाथ धोना पड़ गया। हालांकि टॉम लेथम की कप्तानी में दूसरा टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान जरूर हासिल कर लिया। इसके पहले टीम इंडिया नंबर 1 टेस्ट टीम थी।

विलियमसन का फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय

- Advertisement -

टेस्ट क्रिकेट में घर के बाहर या न्यूट्रल वेन्यू पर केन विलियमसन का खराब फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए चिंता विषय हो सकता है। विदेश में उनके बल्ले से आखिरी बार 10 पारी पहले शतक देखने को मिला था। जहां 2018 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में 139 रनों की शतकीय पारी खेली थी। पिछली 10 पारियों में वे 2 बार बिना खाता खोले आउट हुए और 89 रन का केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं। इन 10 इनिंग में वे केवल 184 रन जोड़ने में सफल हुए हैं।

टॉप-10 रैंकिंग में बल्लेबाजों का हाल

बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 891 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। वहीं 886 की रेटिंग के साथ विलियमसन को दूसरे स्थान पर आना पड़ा है। मार्नस लाबुशेन तीसरे (878) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (814) चौथे पायदान पर हैं। इंग्लिश टीम के कैप्टन जो रूट नंबर 5 पर हैं। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा छठा स्थान साझा कर रहे हैं। हेनरी निकल्स आठवें, डेविड वॉर्नर नौवें और बाबर आजम दसवें स्थान पर हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर