PSL 2021 की वापसी का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा भाग 9 जून से अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दे कि 2021 का पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) कोरोनावायरस महामारी के चलते 14 लीग मैच के बाद स्थगित कर दिया गया था। ये सभी मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे।
6 डबल हेडर होंगे आयोजित
PSL 2021 के संशोधित कार्यक्रम के हिसाब से टूर्नामेंट 9 से 24 जून तक चलेगा। इस बीच कुल 21 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज के दौरान 5 डबल हेडर खेले जाएंगे। जो कि 10, 13, 15, 17 और 19 जून को तय किए गए हैं। जबकि 21 जून को होने वाले छठे डबल हेडर में क्वालिफायर (टीम 1 बनाम टीम 2) और पहला एलिमिनेटर (टीम 3 बनाम टीम 4) खेला जाएगा। क्वालिफायर हारने वाली और एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम के बीच 22 जून को दूसरा एलिमिनेटर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 24 जून को होगा।
4 मार्च को स्थगित हुई थी लीग
4 मार्च को 15वें मैच में लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत इस्लामाबाद यूनाइटेड से होनी थी। लेकिन कोविड-19 के कारण मैच स्थगित कर देना पड़ा। इसके पहले भी 1 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच होने वाला 12वां मैच 2 मार्च को रिशेड्यूल किया गया था। जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 विकेट से जीता था।
फिलहाल कराची किंग्स नंबर 1
PSL 2021 में अब तक खेले 14 लीग मैचों के पॉइंट्स टेबल पर कराची किंग्स 6 पॉइंट्स और 0.697 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। इसके अलावा पेशावर जालमी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के खाते में भी 6-6 अंक है। नेट रन रेट के मुताबिक ये टीमें क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं 2 पॉइंट्स वाली मुल्तान सुल्तान्स पांचवें और क्वेटा ग्लेडियेटर्स 2 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।