HomeICC RankingsICC ODI Ranking: नंबर 1 विराट कोहली को बाबर आजम से...

ICC ODI Ranking: नंबर 1 विराट कोहली को बाबर आजम से खतरा, ऋषभ-राहुल का धमाल, देखें टॉप-10 लिस्ट

ICC ODI Batting Ranking
भारत vs इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद खिलाड़ियों की रैंकिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद ICC ने खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। बता दें कि ये सीरीज भारत ने 2-1 से जीती। जहां जॉनी बेयरस्टो 219 रनों के साथ सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जबकि केएल राहुल ने 177 और शिखर धवन ने 169 रन बटोरे। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट अपने नाम किए। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद प्लेयर्स वनडे रैंकिंग में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली को बाबर आजम से खतरा

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली को 11 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। बेशक वे अभी वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। लेकिन उनको पाकिस्तान के बाबर आजम से खतरा बना हुआ है। अब कोहली के खाते में 857 रेटिंग पॉइंट रह गए हैं। वहीं बाबर आजम 837 की रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

बता बता दें कि अप्रैल में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। जहां टी-20 के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। ऐसे में अगर बाबर आजम का बल्ला चलता है तो विराट कोहली को ICC वनडे रैंकिंग में पहला स्थान गंवाना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा भी नंबर 3 पर बने हुए हैं। जबकि सीरीज से 155 रन बटोरने वाले ऋषभ पंत ने 432 पॉइंट्स के साथ 91वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं लोकेश राहुल को 4 स्थानों का फायदा हुआ है। वे 646 की रेटिंग लिए 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक पांड्या 9 स्थान की बढ़त के बाद 42वें पायदान पर हैं।

- Advertisement -

बुमराह को नुकसान, भुवनेश्वर को फायदा

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर रहने के कारण जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। वे नंबर 3 से नंबर 4 पर फिसल गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को 5 स्थान का फायदा हुआ है। वे 691 पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर विराजमान हो गए हैं।

वनडे सीरीज में 6 विकेट लेने का ईनाम भुवनेश्वर कुमार भी मिला है। अब भुवनेश्वर 20वें से सीधे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 632 रेटिंग पॉइंट हैं। वनडे के नंबर 1 तेज गेंदबाज का तंग अभी भी न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के पास है जिन्होंने 737 की रेटिंग हासिल की हुई है।

टॉप-10 ऑलराउंडर में केवल एक भारतीय

वनडे के टॉप-10 ऑलराउंडर में केवल रवींद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं। वे 245 पॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर हैं। जबकि हार्दिक पांड्या 12वें नंबर पर बरकरार हैं। 408 की रेटिंग के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले पायदान पर काबिज हैं। जबकि बेन स्टोक्स ने 295 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर