चार टेस्ट मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि शुभमन गिल को रवि शास्त्री और मोहम्मद सिराज को रविचंद्रन अश्विन के हाथों टेस्ट कैप सौंपी गई। टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल 297वें और सिराज 298वें खिलाड़ी बने।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट
बॉक्सिंग-डे पर खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट मैच है। इसके पहले तक दोनों टीमें 99 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। जिसमें से भारत के पाले में 28 और ऑस्ट्रेलिया के पाले में 43 मैच आए हैं। एक टेस्ट टाई होने के अलावा 27 मैच ड्रॉ रहे। अब 100वां टेस्ट किस टीम के खाते में जाता है ये देखना मजेदार रहेगा।
मेलबोर्न में पहले गेंदबाजी करने पर कोई मैच नहीं जीता भारत
मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीबी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये 14वां टेस्ट मैच है। इसके पहले खेले गए 13 मैचों में से 8 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि भारत को 3 मैच में सफलता हाथ लगी। वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ हुए थे। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 6 बार पहले बल्लेबाजी की है और 3 मैच जीते हैं।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने के बाद एक भी मैच नहीं हारा है। मेजबान टीम ने 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी की है जिसमें से उन्होंने 5 मैच जीते जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे। इसका मतलब हुआ कि टीम इंडिया ने एमसीबी में जब-जब पहले गेंदबाजी की है उनको एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआई ने मैच के एक दिन पहले (शुक्रवार) बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी। जिसमें से पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल और नवदीप सैनी को बाहर रखा गया है। जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की वापसी भी हुई है।
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने मैच के दो दिन पहले ही साफ कर दिया था कि वे दूसरे टेस्ट मैच के लिए किसी भी तरह का बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों की चोट के संदर्भ में कहा था कि अगर आने वाले समय में सब कुछ ठीक रहता है तो वे पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मेलबोर्न के मैदान पर उतरेंगे।
मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरोंन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, जोश हेजलवुड