HomeIndia vs Australia 2020अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की असली जंग, देखें शेड्यूल और...

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की असली जंग, देखें शेड्यूल और टीम

India vs Australia 2020
Image source: Twitter

पुणे में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीसरा टी-20 अपने नाम किया। साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी कर लिया। गौरतलब है कि सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला (गुवाहाटी) बारिश के बाद रद्द कर दिया गया था। जबकि इंदौर में आयोजित दूसरा टी-20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था।

- Advertisement -

भारतीय टीम ने पहले बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज फतह की। अन्य शब्दों में कहें तो ये सभी सीरीज भारत के लिए एकतरफा साबित हुई। लेकिन अगली सीरीज भारत के लिए आसान नहीं होने वाली है। बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों के बाद टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के साथ होगा। अभी तक एकतरफा जीत हासिल करती आ रही भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

मैच शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 3 वनडे मुकाबलों का आयोजन होगा। दौरे की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगी, जहां 14 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में 17 जनवरी को खेला जाएगा। दौरे का तीसरा और अंतिम मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शरू होंगे।

टीम

भारत (16 सदस्यीय टीम)

रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया (14 सदस्यीय टीम)

एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, डार्सी शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर, एश्टन अगर, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकोम्ब, पेट कमिन्स, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

निश्चित ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की ये वनडे सीरीज रोमांचक होने वाली है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विजयी रथ को और आगे बढ़ा पाती है या नहीं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर