HomeAustralia vs New Zealand 2019AUS vs NZ दूसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया-454, लाबुशेन का दोहरा शतक, न्यूज़ीलैंड 391...

AUS vs NZ दूसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया-454, लाबुशेन का दोहरा शतक, न्यूज़ीलैंड 391 रनों से पीछे

Marnus Labuchagne double hunderd
Photo Source: Twitter

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का बल्ला दिन-ब-दिन लय पकड़ता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में उनके नाम 1000 से ज्यादा रन हो गए। वे टेस्ट चैम्पियनशिप में 1000 रन बनाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं।

- Advertisement -

गौरतलब है कि पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए थे। जहां लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। लेकिन दूसरे दिन पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड बिना कोई रन जोड़े 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। इसके बाद ट्रेविस हेड (22) और कप्तान टिम पैन (35) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके।

जबकि लाबुशेन ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार ले गए। उन्होंने 346 गेंदों में चौके के साथ दोहरा शतक जड़ा। अंत में लाबुशेन 215 रन बनाकर टोड एस्ले का शिकार बने। इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 416 रन बना लिए थे। तब मिचेल स्टार्क के 22 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 454 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

न्यूज़ीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रेंडहोम और नील वैगनर ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा टोड एस्ले को 2 और मैट हेनरी व सोमरविले को एक-एक सफलता हाथ लगी।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के 454 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने ठोस शुरुआत करते हुए दूसरे दिन तक स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे। न्यूज़ीलैंड अब ऑस्ट्रेलिया से 391 रनों से पीछे है। दूसरे दिन खेल की सामाप्ति तक टॉम लेथम 26 और टॉम बलन्डल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर