HomeIND-AUSरवींद्र जडेजा को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए...

रवींद्र जडेजा को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए रहेंगे उपलब्ध

रवींद्र जडेजा को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए रहेंगे उपलब्ध
image credit: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को फिट घोषित कर दिया गया है। जडेजा तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये जानकारी रविवार को बीसीसीआई ने जारी की।

- Advertisement -

बीसीसीआई के अनुसार साल 2018 के दौरान रवींद्र जडेजा ने बाएं कंधे में परेशानी को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद इलाज के तहत उन्हें उन्हें 2 नवम्बर को इंजेक्शन दिया गया था। राहत पाने के बाद जडेजा ने 12 से 15 नवम्बर तक रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लिया। जडेजा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए इस तीन दिवसीय मैच में कुल 64 (20+44) ओवर किए थे। इन 64 ओवरों में जडेजा ने कुल 7 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन को देखते हुए जडेजा को फिट करार देते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जडेजा ने सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। लेकिन अभ्यास मैच के दौरान जडेजा ने दोबारा कंधे में चोट की शिकायत की। इस घटना के बाद जडेजा को फिर से इंजेक्शन दिया गया। इस वजह से जडेजा को पर्थ टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था। लेकिन अब जडेजा की हालत में सुधार हुआ है और वे 26 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिये गए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर