HomeIND-NZन्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम घोषित, धोनी...

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम घोषित, धोनी की एंट्री

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम घोषित, धोनी की एंट्री
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम घोषित, धोनी की एंट्री

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत का मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरा पूरा करते ही टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड के लिए रवाना होगी। भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू हो कर 10 फरवरी तक खेला जाएगा। इस बीच 5 वनडे और 3 टी-20 सहित कुल 8 मुक़ाबले खेले जाएंगे।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

23 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घोषित 16 सदस्यीय वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जगह बनाने में असफल रहे हैं। पंत के साथ-साथ उमेश यादव और मनीष पांडे को भी बाहर बैठना होगा। गौरतलब है कि ये तीनों ही खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल थे।

वहीं न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत की टी20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई है। आपको याद दिला दे कि धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम से बाहर बैठना पड़ा था। धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत अतिरिक्त विकेट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में शामिल उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और वाशिंगटन सुंदर की छुट्टी कर दी गयी है।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम (16 सदस्यीय)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांडया, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम (15 सदस्यीय)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांडया, क्रुणाल पांडया, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर