मेलबोर्न के एमसीजी मैदान में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन 89 ओवर के खेल में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खत्म किए जाने तक चेतेश्वर पुजारा 68 (200) और कप्तान विराट कोहली 47 (107) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इसके पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने की। लेकिन भारत का नई सलामी जोड़ी का ये प्रयोग एक बार फिर नाकाम रहा और हनुमा विहारी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए। वहीं अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मयंक अग्रवाल एक छोर से टिके रहे। मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
आउट होने के पहले मयंक अग्रवाल ने 161 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बेशक मयंक अग्रवाल अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने से चूक गए पर वे भारत की ओर से अर्धशतक (76) जड़ने वाले 12वें ओपनर बने।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की बात करे ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंदबाज आजमाए। लेकिन भारत के दोनों विकेट तेज गेंदबाज पेट कमिन्स ने हासिल किए। जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवूड, नाथन लियॉन और मिचेल मार्श को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा। बेशक भारत ने 2.42 के रन रेट से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम इंडिया अब मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। कल दूसरे दिन का पहला सत्र दोनों ही टीमों के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है।