HomeIND-AUSतीसरा टेस्ट पहला दिन: भारत-215/2, कोहली व पुजारा क्रीज़ पर, मयंक अग्रवाल...

तीसरा टेस्ट पहला दिन: भारत-215/2, कोहली व पुजारा क्रीज़ पर, मयंक अग्रवाल का फिफ्टी के साथ टेस्ट डेब्यू

तीसरा टेस्ट पहला दिन: भारत-215/2, कोहली व पुजारा क्रीज़ पर, मयंक अग्रवाल का फिफ्टी के साथ टेस्ट डेब्यू
image credit: BCCI

मेलबोर्न के एमसीजी मैदान में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन 89 ओवर के खेल में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खत्म किए जाने तक चेतेश्वर पुजारा 68 (200) और कप्तान विराट कोहली 47 (107) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इसके पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

- Advertisement -

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने की। लेकिन भारत का नई सलामी जोड़ी का ये प्रयोग एक बार फिर नाकाम रहा और हनुमा विहारी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए। वहीं अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मयंक अग्रवाल एक छोर से टिके रहे। मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।

तीसरा टेस्ट पहला दिन: भारत-215/2, कोहली व पुजारा क्रीज़ पर, मयंक अग्रवाल का फिफ्टी के साथ टेस्ट डेब्यू
photo credit- BCCI

आउट होने के पहले मयंक अग्रवाल ने 161 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बेशक मयंक अग्रवाल अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने से चूक गए पर वे भारत की ओर से अर्धशतक (76) जड़ने वाले 12वें ओपनर बने।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की बात करे ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंदबाज आजमाए। लेकिन भारत के दोनों विकेट तेज गेंदबाज पेट कमिन्स ने हासिल किए। जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवूड, नाथन लियॉन और मिचेल मार्श को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा। बेशक भारत ने 2.42 के रन रेट से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम इंडिया अब मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। कल दूसरे दिन का पहला सत्र दोनों ही टीमों के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर