HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 2ND ODI: लॉर्ड्स में युजवेंद्र चहल ने बनाया नया...

IND vs ENG 2ND ODI: लॉर्ड्स में युजवेंद्र चहल ने बनाया नया इतिहास, हरभजन और नेहरा को पछाड़ बने नंबर 1

IND vs ENG 2ND ODI: लॉर्ड्स में युजवेंद्र चहल ने बनाया नया इतिहास, हरभजन और नेहरा को पछाड़ बने नंबर 1
IND vs ENG 2ND ODI: लॉर्ड्स में युजवेंद्र चहल ने बनाया नया इतिहास, हरभजन और नेहरा को पछाड़ बने नंबर 1

लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। मेजबानों के लिए रीस टॉपली (Reece Topley) ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके पहले इंग्लैंड ने 49 ओवर में 246 रन बनाए थे। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 47 रन खर्च 4 विकेट झटके। पारी का चौथा विकेट लेते ही चहल ने लॉर्ड्स के मैदान पर नया इतिहास बना दिया।

- Advertisement -

युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा नया इतिहास

इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मोईन अली के रूप में अपना चौथा शिकार किया। इस विकेट के साथ ही चहल लॉर्ड्स में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। अब तक इस मैदान पर आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, कुलदीप यादव, आरपी सिंह, मोहिन्दर अमरनाथ और मदन लाल ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए थे। लेकिन चहल ने लॉर्ड्स में चार विकेट लेकर इन सभी दिग्गज गेंदबाजों रिकॉर्ड तोड़ कर नया इतिहास बना दिया है।

लॉर्ड्स में एक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

लॉर्ड्स में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हो गया है। 47 रन पर 4 विकेट के साथ चहल सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इस रिकॉर्ड लिस्ट पर।

युजवेंद्र चहल- 4/47, 2022

- Advertisement -

मोहिन्दर अमरनाथ- 3/12, 1983

आशीष नेहरा- 3/26, 2004

हरभजन सिंह- 3/28, 2004

मदन लाल- 3/31, 1983

युवराज सिंह- 3/39, 2002

आरपी सिंह- 3/59, 2011

जहीर खान- 3/62, 2002

कुलदीप यादव- 3/68, 2018

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर