इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। 277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जो रूट ने शतक जमाया और इंग्लैंड की जीत पर मुहर लगा दी। मेजबानों ने लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाकर हासिल कर लिया। रूट 170 बॉल पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ बेन फॉक्स ने 32 रन बनाकर निभाया। दोनोंने छठे विकेट के लिए 120 रनों की अविजित साझेदारी की।
इसके पहले 277 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 69 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब जो रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 90 रनों की साझेदारी की थी। बेन स्टोक्स ने 54 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में काइल जेमिसन ने 4 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें-World Cup Super League: भारत को पछाड़ अफगानिस्तान ने किया बड़ा धमाल, देखें पॉइंट्स टेबल
न्यूजीलैंड ने किया था टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला
इसके पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। तब मेहमान टीम जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स के फोर विकेट हॉल के आगे महज 132 पर ढेर हो गई थी। कीवी टीम के लिए पहली पारी में कॉलिन डिग्रेंडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। जवाब में टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड की पहली पारी भी 141 पर समेट दी। उनके लिए जैक क्रॉले ने 43 रन बनाए।
9 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 108 और टॉम ब्लंडेल की 96 रनों की पारी के दम पर 285 रन बनाए और इंग्लैंड को 277 रन का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की जीत के बाद WTC का पॉइंट्स टेबल
न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ICC World Test Championship 2021-2023 के पॉइंट्स टेबल पर 19.23 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर आ गया है। वहीं बांग्लादेश नौवें पायदान पर फिसल गया। इस हार के बाद कीवी टीम को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। वे 33.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर आ गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज छठे पायदान पर पहुंच गया है। टॉप-3 स्थानों पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया (75.00), साउथ अफ्रीका (71.43) और भारत (58.33) का कब्जा है।
ये भी पढ़ें-IND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत