HomeWomens Premier LeagueDC vs RCB Final: मेरिजान काप से छिन गई WPL 2024 पर्पल...

DC vs RCB Final: मेरिजान काप से छिन गई WPL 2024 पर्पल कैप, इस खिलाड़ी ने किया कब्जा

WPL 2024 पर्पल कैप खोने और हासिल करने का सिलसिला मैच दर मैच जारी है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जा रहे फाइनल में एक और बड़ा बदलाव नजर आया। जहां तेज गेंदबाज मेरिजान काप के सिर से पर्पल कैप को छिन लिया गया।

- Advertisement -

श्रेयंका पाटील के नाम WPL 2024 की पर्पल कैप

ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटील की घातक गेंदबाजी के बलबूते बेंगलुरु की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 113 पर ढेर कर दिया। पाटील ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चौथा विकेट चटकाते ही श्रेयंका पाटील ने सीजन की WPL 2024 पर्पल कैप अपने नाम कर ली। 8 मैचों में 13 के साथ वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने दिल्ली की तेज गेंदबाज मारिजान काप को पीछे छोड़ दिया।

लिस्ट में बड़े बदलाव

दिल्ली की पारी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली प्लेयर्स की टॉप-10 में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टॉप-3 में अब आरसीबी की गेंदबाजों ने जगह बना ली है। श्रेयंका पाटील (13) नंबर वन गईं हैं। वहीं आशा सोभना ने 12 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे नंबर पर सोफी मोलिन्युक्स रहीं, उनके नाम के आगे भी 12 विकेट हैं। इस मैच में सोभना ने 2 और मोलिन्युक्स ने 3 विकेट लिए। 11 विकेट के साथ मारिजन चौथे पायदान पर फिसल गई।

WPL पर्पल कैप 2024 की टॉप-5 लिस्ट

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
श्रेयंका पाटील8812.0713
आशा सोभना101015.4112
सोफी मोलिन्युक्स101023.1612
मारिजान काप7614.1811
जेस जोनासन 7615.0911
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर