HomeNewsWPL 2024 Orange Cap: RCB vs GG मैच के बाद ऑरेंज कैप...

WPL 2024 Orange Cap: RCB vs GG मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में उलटफेर, देखें टॉप-10 लिस्ट

WPL 2024 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच 13वां मैच हाई स्कोरिंग रहा है। 19 रनों से बाजी मारते हुए गुजरात ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। उनके लिए बेथ मूनी (85) ने इस सीजन की सबसे बड़ी पारी अपने नाम की। उन्होंने स्मृति मंधाना के 80 रन के हाई स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट में भी बदलाव देखने को मिले हैं।

- Advertisement -

ऑरेंज कैप टॉप-10 लिस्ट में बेथ मूनी की एंट्री

अब तक खेले गए 4 मैचों में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकी थी। जिसके चलते वह महिला प्रीमियर लीग 2024 के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर चल रही थी। आरसीबी के विरुद्ध 85 रन की धमाकेदार पारी के बाद मूनी ऑरेंज कैप की टॉप-10 सूची में आठवें पायदान पर आ गई है। 5 मैचों में उन्होंने 145 रन बना लिए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से ये पहला अर्धशतक था।

ये भी पढ़ें : WPL 2024: लगातार 4 हार के बाद गुजरात को नसीब पहली जीत, 19 रन से हारा RCB, मूनी-वोल्वाडेट की रिकॉर्ड तोड़ फिफ्टी

स्मृति मंधाना टॉप पर कायम

6 मैचों में 2 फिफ्टी की मदद से 243 रन बनाने वाली बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना के पास ऑरेंज कैप कायम है। 201 रनों से साथ दिल्ली की मेग लैनिंग दूसरे स्थान पर है। 168 रन अपने नाम करने वाली आरसीबी की एस मेघना तीसरे स्थान पर आ गई है। जबकि 167 रन के साथ एलिस कैप्सी नंबर 4 पर फिसल गई। ग्रेस हैरिस (158) पांचवें पायदान पर बनी हुई है। 3 स्थान की छलांग लगाते हुए एलिस पेरी 157 रनों के साथ छठवें पायदान पर पहुंच गई है।

WPL Orange Cap 2024 Updated लिस्ट पर एक नजर

खिलाड़ीमैचपारीऔसतHSरन
स्मृति मंधाना (RCB)6640.5080243
मेग लैनिंग (DC)5540.255201
एस मेघना (RCB)6633.653168
एलिस कैप्सी (DC)5441.7575167
ग्रेस हैरिस (UP)5552.6660*158
एलिस पेरी (RCB)5552.3358157
शेफाली वर्मा (DC)5539.0064*156
बेथ मूनी (GG)5536.2585*145
एलिसा हीली (UP)5527.8055139
ऋचा घोष (RCB)6534.7562139
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर