HomeNewsDC vs UP: शेफाली-लैनिंग के दम पर दिल्ली ने 9 विकेट जीता...

DC vs UP: शेफाली-लैनिंग के दम पर दिल्ली ने 9 विकेट जीता मुकाबला, यूपी की लगातार दूसरी हार

विमेंस प्रिमियर लीग (WPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी पहली दर्ज की। बेंगलुरू में खेले गए चौथे मैच में दिल्ली की टीम ने यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 9 विकेट से हराया। वहीं यूपी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। यूपी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 33 गेंद और 9 विकेट बाकी रहते मुकाबला जीत लिया।

- Advertisement -

9 विकेट से जीता दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के 120 रनों के लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में पूरा कर लिया। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने 14.2 ओवर में 119 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। शेफाली आखिरी तक नॉटआउट रही और 43 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।उधर लैनिंग के बल्ले से 43 बॉल में 51 रन निकले। उन्होंने 6 चौके लगाए। जेमिमाह रोड्रिग्स 4 रन पर नाबाद रहीं।

यूपी वॉरियर्स की तरफ से एकमात्र विकेट सोफी एकलेस्टन ने लिया। उन्होंने 3.3 ओवर में 31 रन खर्च किए।

श्वेता सहरावत ने दिखाया दम

मेरिजान काप ने घातक गेंदबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स के शीर्ष तीनों खिलाड़ियों को 16 के स्कोर पर डग-आउट वापस भेज दिया। काप ने सबसे पहले वृंदा दिनेश (0), फिर तहलिया मैक्ग्रा (1) और इसके बाद कप्तान एलिसा हीली (13) का विकेट झटका। नंबर 5 की बैटर श्वेता सहरावत अकेले संघर्ष दिखाई दी।

- Advertisement -

सहरावत ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ 42 बॉल में 45 रनों की पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 17 रन का योगदान दिया। जिसके दम पर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 119 रनों का स्कोर बनाया। किरण नवगिरे और पूनम खेमनार ने 10-10 रन बनाए। इन चारों के अलावा और कोई खिलाड़ी दहाई के स्कोर तक पहुंचने में सफल नहीं हुआ।

मेरिजान काप ने 4 ओवर में महज 5 रन देकर 3 विकेट निकाले। एक ओवर मेडन किया। वहीं बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने 20 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित की। एक-एक विकेट अरुंधती रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड की झोली में गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर