यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया। यूपी ने दिल्ली के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन उन्होंने दिल्ली को 137 के स्कोर पर रोकते हुए मुकाबला एक रन से जीत लिया। दिल्ली ने आखिरी 11 गेंदों में 6 विकेट गंवाए। दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट झटके।
1 रन से हारा दिल्ली कैपिटल्स
कप्तान मेग लैनिंग की 46 बॉल में 60 रनों की पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। 138 रनों के जवाब में वे 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। लैनिंग को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। इसके अलावा शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी ने 15-15 रनों का योगदान दिया। जेमिमाह रोड्रिग्स को साइमा ठाकुर ने 17 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
दीप्ति शर्मा ने एक ओवर में 3 विकेट निकालकर यूपी की वापसी कराई। उन्होंने एनाबेल सदरलैंड (6), अरुंधती रेड्डी (0) और शिखा पांडे (4) को चलता किया। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। उनके 3 बाकी थे। आखिरी ओवर करने आई ग्रेस हैरिस ने 8 रन दिए। उन्होंने एक रन आउट समेत 3 विकेट इस ओवर में झटके। जॉनासन 11 रन पर रन आउट हुई।
59 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 19 देकर 44 विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द प्लेयर चुनी गई। तेज गेंदबाज साइमा ठाकुर और ग्रेस हैरिस को 2-2 विकेट हाथ लगे। जबकि एक विकेट सोफी एकलेस्टन को मिला।
यूपी वॉरियर्स ने बनाए 8 विकेट पर 138 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 48 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का आया। दीप्ति के अलावा कप्तान कप्तान एलिसा हीली के बल्ले से 29 रनों की पारी आई। ग्रेस हैरिस ने 14 रन बनाए।इन तीनों प्लेयर के अलावा और प्लेयर दहाई के स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रहा।
तितास साधु और राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2-2 सफलताएं अर्जित की। जबकि शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, जेस जॉनासन और एलिस कैप्सी को एक-एक विकेट मिला।