WPL 2024 Final DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस प्रीमियर लीग का नया चैंपियन बना गया है। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर उन्होंने WPL 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 3 गेंद और 8 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया।
8 विकेट से जीता आरसीबी
बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के 114 रनों के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में हासिल किया। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। डिवाइन 27 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुई। उनको शिखा पांडे ने LBW आउट किया। इसके बाद मिन्नू मणि ने मंधाना को 31 के स्कोर पर डगआउट वापस भेजकर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद एलिस पेरी और विकेटकीपर ऋचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को विजेता बयान दिया। पेरी 37 बॉल में 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। जबकि ऋचा ने 17 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। शिखा पांडे और मिन्नू मणि की झोली में एक-एक विकेट आया।
DC vs RCB Final: मेरिजान काप से छिन गई WPL 2024 पर्पल कैप, इस खिलाड़ी ने किया कब्जा
113 रन बनाकर ऑल आउट दिल्ली कैपिटल्स
फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना भारी पड़ गया। पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने 7.1 ओवर में 64 रन जोड़े। शेफाली 27 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद सोफी मोलिन्युक्स का शिकार बनीं। पहला विकेट गिरते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।
लैनिंग 23 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमाह रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी शून्य पर चलती बनीं। राधा यादव ने 12 और अरुंधती रेड्डी ने 10 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया शून्य पर आउट होने वाली दिल्ली की तीसरी खिलाड़ी रहीं।
श्रेयंका पाटील ने झटके 4 विकेट
बेंगलुरु की ऑफ स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटील ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 3.3 ओवर में केवल 12 रन खर्च कर 4 सफलताएं अपने नाम की। 13 विकेट के साथ श्रेयंका ने पर्पल कैप पर भी अपने नाम कर ली। इसके अलावा बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज सोफी मोलिन्युक्स ने 3 विकेट झटके। 2 विकेट लेग स्पिनर आशा सोभना ने लिया।