WPL 2024 का फाइनल मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने मुंबई के जबड़े से जीत छिन कर फाइनल में जगह बनाई। ये वही टीम है जो पिछले सीजन में 2 जीत के साथ प्लेऑफ़ से बाहर हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने टॉप में रहते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
WPL पॉइंट्स टेबल 2024 में टीमों हाल
लीग राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल में दिल्ली ने 12 अंक हासिल करते हुए पहले पायदान पर कब्जा किया। वे फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। दूसरे नंबर पर 10 अंकों वाली मुंबई इंडियंस काबिज है। जबकि बेंगलुरु ने 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई किया था। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स अंकतालिका में सबसे नीचे रहीं थी।
DC vs RCB फाइनल बारिश में धुला तो कौन होगा विजेता
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तब विजेता का ऐलान पॉइंट्स टेबल की मदद से किया जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम ने टॉप किया। वही बेंगलुरु नंबर 3 पर रहा। ऐसे में फाइनल रद्द होने पर दिल्ली कैपिटल्स को WPL 2024 का विनर घोषित कर दिया जाएगा।