द एशेज 2021-22 का पांचवां टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया। हॉबार्ट में खेले गए पांचवें और फाइनल टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रनों से पराजित किया। सीरीज का चौथा मैच रोमांचक स्थिति में आकर ड्रॉ हुआ था। शेष चारों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए।
4 टेस्ट की 6 पारियों में 59.50 की औसत से 357 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। 101 रनों की शतकीय पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा 21 विकेट के साथ पेट कमिन्स श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे। एशेज सीरीज समाप्त होने के बाद चलिए देखते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 पॉइंट्स टेबल में टीमों की ताजा स्थिति क्या है।
द एशेज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 पॉइंट्स टेबल
द एशेज में 4-0 के नतीजे के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया अपनी-अपनी जगह पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी जीत से 12 अंक हासिल किए। इसी के साथ 4 जीत और एक ड्रॉ के बाद उनके कुल 52 अंक हो गए हैं। सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेजबानों को 6 अंक से संतोष करना पड़ा था। 86.66 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर बरकरार है।
वहीं इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे नौवें नंबर पर कायम है। एक जीत और दो ड्रॉ मैचों के बाद इंग्लैंड ने 20 अंक जोड़े थे। लेकिन पेनल्टी ओवर के 10 अंक घटने के कारण उनके खाते में केवल 10 अंक रह गए हैं। इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 9.25 का है।
भारत और साउथ अफ्रीका 3 टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। वे 53 अंक और 49.07 के प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें नंबर पर फिसल गए। वहीं साउथ अफ्रीका ने एक स्थान की उछाल के साथ टेबल में चौथा पायदान अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के खाते में 2 जीत और एक हार के बाद 66.66 प्रतिशत पॉइंट्स है।
श्रीलंका 100 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान है। 75.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पाकिस्तान का कब्जा है। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः छठवें, सातवें और आठवें पायदान पर रहे।