श्रीलंका को दूसरे वनडे में भारत ने 3 विकेट से हराकर न केवल सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल पर भी अपनी जगह मजबूत कर ली। बता दें कि इस मैच के पहले तक 40-40 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर था। तब श्रीलंका पर मिली जीत से भारतीय टीम ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए पांचवें से तीसरे पायदान पर जगह बना ली थी। फिलहाल भारत के खाते में 5 जीत के बाद 49 अंक हैं।
लेकिन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग के समीकरण दोबारा बदल गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 133 रनों के भारी अंतर से हराया। इस जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 10 अंक मिले और वो दोबारा भारत से आगे हो गया। ताजा स्थिति के अनुसार 50 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं भारत 49 अंक के साथ नंबर 4 पर फिसल गया है। नंबर 5 पर पाकिस्तान 40 अंक लेकर विराजमान है। अब इस रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केवल एक अंक का अंतर रह गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीते अपने-अपने मैच
मंगलवार की रात भारत ने श्रीलंका पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीत लिया। 82 गेंदों में 69 रन की पारी खेलने और 2 विकेट झटकने वाले दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। जहां पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए मेहमान टीम को 133 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बनाए थे। डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम के चलते वेस्टइंडीज को 49 ओवर में 257 का लक्ष्य दिया गया। लेकिन टीम 26.2 ओवर में 123 रन बनाकर सिमट गई। फाइव विकेट हॉल करने वाले मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच चुने गए।