भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल पर भी टीम इंडिया को 4 स्थानों फायदा हुआ है। बता दें कि श्रीलंका पर इस जीत से भारत को 10 अंक मिले हैं। जबकि 7 मैचों में उनकी ये चौथी जीत है। अब भारत 39 पॉइंट्स के साथ नंबर 5 पर विराजमान हो गया है। इसके पहले वे नौवें पायदान पर थे।
वहीं दूसरी तरफ इस हार के बाद श्रीलंकाई टीम 13 अंकों के साथ 12वें स्थान पर कायम है। 10 मैचों में श्रीलंका की ये आठवीं हार है। जबकि उनको एक मैच में जीत मिली और मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ। टॉप-3 टीमों की बात करे तो इंग्लैंड 95 पॉइंट्स लेकर नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हैं। वहीं दूसरे स्थान पर बांग्लादेश का कब्जा है जिसने 70 अंक हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया 40 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर नजर आ रहा है।
पहले वनडे में भारत की एकतरफा जीत
आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। श्रीलंका ने चमिका करुणारतने के नाबाद 43 और कप्तान दासुन शनाका की 39 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जहां भारत के लिए स्पिनर युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी विकेट मिले।
श्रीलंका के 263 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। उन्होंने शिखर धवन की 86 रनों की नाबाद कप्तानी पारी के सहारे लक्ष्य को महज 36.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। धवन के अलावा पृथ्वी शॉ ने 43 और अपना पहला वनडे खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 59 रनों की पारी खेली। शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।