जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कमाल कर दिया है। शुरू के दोनों मैच गंवाने के बाद उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। ये पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ZIM) को ऑस्ट्रेलिया में जा कर हराने का कारनामा किया है।
हालांकि सीरीज पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट्स टेबल (World cup super league points table) इस प्रकार है।
AUS vs ZIM वनडे 2022 के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीमों का हाल
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से मेजबानों ने जीती। वर्ल्ड कप सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से 20 अंक हासिल किए। अब 15 मैचों में 9 जीत और 6 हार के बाद उनके खाते में 90 अंक हैं। 90 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं।
वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने 21 वनडे में अपनी चौथी जीत हासिल की। वे 45 पॉइंट्स के साथ 12वां पायदान पर काबिज हैं। 125 अंकों वाली इंग्लैंड वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहले पायदान पर कायम है। दूसरे नंबर पर 120 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश विराजमान है। जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का कब्जा है। उनके खाते में भी 120 अंक हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड (110) चौथे और भारत (109) पांचवें नंबर पर हैं।
जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत
जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3 विकेट से हराकर ऐतिहासक जीत दर्ज की। सबसे पहले तो उन्होंने कंगारू टीम को 31 ओवर में 141 के स्कोर पर रोक दिया। लेग ब्रेक गेंदबाज रयान बर्ल ने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महज 10 रन देकर 5 विकेट विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व 2 छक्के लगाए।
जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेहमान टीम के लिए कप्तान रेजिस चकाबवा ने 72 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद ताडिवनाशे मारूमानी दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 35 रनों की पारी निकली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।