HomeRecordsShaheen Afridi, PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने...

Shaheen Afridi, PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 तेज गेंदबाज

Shaheen Afridi, PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 तेज गेंदबाज
Shaheen Afridi, PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 तेज गेंदबाज

Shaheen Afridi 100 wickets: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच कोलकाता की मेजबानी में खेला जा रहा है। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में बांग्लादेशी ओपनर तनजिद हसन को LBW आउट कर दिया। इसी के साथ अफरीदी ने वनडे इतिहास में एक खास मुकाम भी अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -

बता दें कि शाहीन अफरीदी ने वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 21वें खिलाड़ी बने। 51 वनडे मैचों में उन्होंने 100वां विकेट झटका। अब शाहीन वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस भिड़ंत के पहले तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर थे। स्टार्क ने 52 मैचों में इस कारनामे को किया था।

ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो सबसे तेज विकटों का शतक नेपाल के संदीप लामिछाने ने पूरा किया है। उन्होंने 42 वनडे में सौ विकेट का माइलस्टोन हासिल किया था। इसके बाद राशिद खान मौजूद हैं, जिनको यहां तक पहुंचने के लिए 44 वनडे लगे थे।

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट

संदीप लामिछाने- 42 (वनडे)

- Advertisement -

राशिद खान- 44

संदीप लामिछाने- 51

मिचेल स्टार्क- 52

सकलैन मुश्ताक- 53

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर