HomeICC World Cup 2023NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, सैंटनर...

NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, सैंटनर का पंजा, यंग-रवींद्र-लैथम की फिफ्टी

NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, सैंटनर का पंजा, यंग-रवींद्र-लैथम की फिफ्टी
NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया, सैंटनर का पंजा, यंग-रवींद्र-लैथम की फिफ्टी

हैदराबाद में नीदरलैंड (Netherlands) को 99 रनों से हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड 46.3 ओवर में 223 के स्कोर पर धराशायी हो गया।

मिचेल सैन्टनर के आगे पस्त नीदरलैंड

न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैन्टनर ने फाइव विकेट हॉल किया। उनके वनडे जीवन का ये दूसरा पंजा है। सैन्टनर ने 10 ओवर में 59 रन के बदले 5 विकेट अपनी झोली में डाले। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी घातक गेंदबाजी के बूते 3 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट रचीन रवींद्र को मिला।

- Advertisement -

एकरमैन को छोड़ बाकी फ्लॉप

न्यूजीलैंड के 323 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रन ही जोड़ पाई। कॉलिन एकरमैन ने तीसरा वनडे अर्धशतक जमाते हुए 73 बॉल में 69 रन जड़े। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 रनों की पारी खेली। सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 29 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर

न्यूजीलैंड के 322 रनों के स्कोर में तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। विल यंग ने 80 बॉल पर 70 रन की इनिंग खेली। रचिन रवींद्र के बल्ले से 51 गेंदों में 51 रन निकले। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बैटर रहे। उनहोने 6 बॉल का सामना करते हुए 53 रन मारे।

5 विकेट झटकने वाले सैन्टनर ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आर्यन दत्त, पॉल वीन मीकरन और रॉयलोफ वेंडर मर्वे को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के विरुद्ध 4 विकेट लेने वाले बास डी लीडे को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर