HomeICC World Cup 2023World Cup 2023: 50वां शतक जड़ने से चूके कोहली, 88 के स्कोर...

World Cup 2023: 50वां शतक जड़ने से चूके कोहली, 88 के स्कोर पर मधुशंका ने किया आउट

World Cup 2023: 50वां शतक जड़ने से चूके कोहली, 88 के स्कोर पर मधुशंका ने किया आउट
World Cup 2023: 50वां शतक जड़ने से चूके कोहली, 88 के स्कोर पर मधुशंका ने किया आउट

Virat Kohli misses 50th hundred विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक शतकों का विश्व कीर्तिमान तोड़ने से महज 12 रन से चूक गए। जब कोहली 50वां वनडे शतक पूरा करने से केवल 12 रन दूर थे, तभी दिलशान मधुशंका ने कोहली को शॉर्ट कवर पर खड़े पाथुम निशांका के हाथों कैच आउट करवा दिया।

- Advertisement -

आउट होने के पहले विराट ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली। 88 रनों की ये पारी उनके 70वें अर्धशतक में तब्दील हो गई। कोहली से पहले शुभमन गिल भी शतक पूरा करने से 8 रन से चूक गए। उनको भी मधुशंका ने चलता किया। गिल के बल्ले से 92 रन निकले। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छक्के लगाए।

बता दें कि वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर सुरक्षित है। सचिन ने 463 वनडे में 49 शतक लगाए थे।

मैच का हाल: 35 ओवर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट 4 के स्कोर पर खो दिया था। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी कर टीम को दोबारा पटरी पर ला दिया। लेकिन मधुशंका ने गिल और कोहली को आउट कर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई।

- Advertisement -

35 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 20 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 14 रन पर खेल रहे हैं। दिलशान मधुशंका 7 ओवर में 49 रन के बदले 3 विकेट ले चुके हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर