टीम इंडिया तीसरा विश्व कप उठाने से चूक गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से फाइनल जीतकर भारतीयों का सपना चूर कर दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने 54 रनों की पारी खेल 72वां अर्धशतक लगाया। टूर्नामेंट में कोहली का ये 6वां अर्धशतक था। इसके अलावा रनमशीन के बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले। इस शानदार खेल के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) के खिताब से सम्मानित किया गया। आइए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची पर एक नजर डालते हैं।
वर्ल्ड कप 2023: टॉप-10 बल्लेबाज
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में टॉप-2 में भारतीयों का कब्जा है। 11 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 765 रन बनाने वाले कोहली (Virat Kohli) नंबर वन रहे। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 11 मैचों में 597 रनों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हिटमैन के बल्ले से 1 शतक और 3 फिफ्टी देखने को मिली।
10 मैचों में 4 शतक की मदद से 594 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तीसरे स्थान पर रहे। 578 रनों के साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने चौथा और 552 रनों के साथ डेरिल मिचेल ने पांचवां नंबर अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप 2023: टॉप-10 गेंदबाज
7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के मोहम्मद शमी 2023 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। एडम जैम्पा दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। 21 विकेट लेने श्रीलंका के दिलशान मधुशंका तीसरे पायदान पर रहे। जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोईटजी ने 20-20 विकेट हासिल किए।