HomeIndia vs Sri LankaWorld cup 2023, IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड, टॉप 5...

World cup 2023, IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड, टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े

World cup 2023, IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड, टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े
World cup 2023, IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड, टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े

IND vs SL ODI stats: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना अगला मैच श्रीलंका के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को खेलेगी। टूर्नामेंट में ये भारत का सातवां मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली अजेय सेना जीत के सिलसिले को यहां भी बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका के पास अंतिम अवसर होगा।

- Advertisement -

मैच विवरण

मैच 33: भारत बनाम श्रीलंका

कब: 2 नवंबर, दोपहर 2:00 बजे से

कहां: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

- Advertisement -

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका की वनडे में कुल 167 बार टक्कर हुई है। इस दौरान 98 मैच इंडिया के खाते में आए। वहीं श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की। इन सब के अलावा एक मैच टाई और 11 मैच बेनीतजा रहे।

वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों टीमों का जीत का अनुपात 4-4 रहा हो है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं आया।

IND vs SL टॉप 5 बल्लेबाज

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले हैं। सचिन ने 84 मैचों में 3113 रन अपने नाम किए।

सचिन तेंदुलकर -3113

सनथ जयसूर्या- 2899

कुमार संगाकारा- 2700

महेला जयवर्धने- 2666

विराट कोहली- 2506

IND vs SL टॉप 5 गेंदबाज

भारत-श्रीलंका एकदिवसीय भिड़ंत में मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा विकेट चकटाए हैं। मुरलीधरन ने भारत के विरुद्ध 63 मुकाबलों में 74 विकेट लिए।

मुथैया मुरलीधरन- 74

चामिंडा वास- 70

जहीर खान- 66

हरभजन सिंह- 61

अजित अगरकर- 49

वानखेड़े स्टेडियम के महत्वपपूर्ण वनडे आंकड़े

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर- 455

सबसे ज्यादा शतक: क्विंटन डिकॉक- 2

हाई स्कोर: क्विंटन डिकॉक- 174 vs बांग्लादेश

गेंदबाजी रिकॉर्ड

वेंकटेश प्रसाद: 14 विकेट, 6 वनडे

बेस्ट बोलिंग: मुरल कार्तिक: 6/27

टीम रिकॉर्ड

कुल मैच- 25

पहले बैटिंग: 13 जीत

पहले गेंदबाजी: 12 जीत

सबसे बड़ा स्कोर: साउथ अफ्रीका- 438/4 vs भारत

सबसे छोटा स्कोर: बांग्लादेश- 115 vs भारत

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर