World Cup 2023, IND vs SA: विश्व कप 2023 में 7 मैच खेल चुकी टीम इंडिया अब तक अजेय है। 14 पॉइंट्स के साथ वे पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अब भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर को कोलकाता में है। चूंकि भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लिया है, ऐसे में कई बड़े नाम अगले मैच से नदारद दिख सकते हैं।
बुमराह, सिराज को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ रविवार को होने वाले महामुकाबले में कुछ बड़े खिलाड़ी आराम फरमाते दिख सकते हैं। बता दें कि अब तक खेले गए सातों मैचों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumraj) भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। यही हाल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी है। वे भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
गौरतलब हो कि सेमीफाइनल के पहले तक होने वाले दोनों मैच भारत के लिए औपचारिक रह गए हैं। इस स्थिति में बुमराह और सिराज को नॉकआउट मैचों के लिए तरोताजा और फिट बनाए रखने के लिए टीम प्रबंधन उनको आराम देने के बारे में विचार कर सकता है।
अश्विन और शार्दूल कर सकते हैं वापसी
आर अश्विन (R Ashwin) को इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में 34 रन देकर एक विकेट लिया था। तब से अब अश्विन बेंच पर हैं। उधर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 3 मैच खेले और महज 2 विकेट निकाले। इस साधारण प्रदर्शन के बाद से वे भी प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं।
ये दोनों खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ईडन गार्डन में होने वाले मैच में बुमराह और सिराज की जगह नजर आ सकते हैं।
IND vs SA: भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव