World Cup 2019: शिखर धवन की चोट पर नया अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने बताया है कि शिखर धवन फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला लिया है कि धवन इंग्लैंड में ही बने रहेंगे और उनकी सुधार पर नजर रखी जाएगी।
गौरतलब है कि शिखर धवन रविवार को लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। तब पेट कमिन्स की एक बाउंसर पर धवन का अंगूठा चोटिल हो गया था। बावजूद इसके उन्होंने इस मैच में शतक जड़ा और भारत को मैच जिताते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया।
धवन की चोट के बाद ये माना जा रहा कि वे कम से कम न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 तारीख को होने वाले 18वें मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अगर शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते हैं तब उनकी जगह लोकेश राहुल को बतौर ओपनर टीम में मौका मिलना लगभग तय है। इस स्थिति में नंबर 4 पर अन्य किसी बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है।
इसके पहले तक अफवाहें लगाई जा रही थी कि शिखर धवन काफि लंबे समय के लिए चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत या अंबाती रायडू को बतौर रिप्लेसमेंट इंग्लैंड रवाना किया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई इस अपडेट के बाद इन सभी अफवाहों पर विराम लगा चुका है।