Womens T20 World Cup 2024 Relocated: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का वेन्यू पूरी तरह से बदल गया है। पहले इसे बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन वहां फैली अशांति के कारण अब पूरा टूर्नामेंट बांग्लादेश से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। आईसीसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
UAE शिफ्ट हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप
आईसीसी ने बताया कि विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को बांग्लादेश से उठाकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए दुबई और शारजाह के रूप में दो वेन्यू का चयन हुआ है। भले ही सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे लेकिन मेजबानी के सारे अधिकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पास ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें | सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की टॉप-10 लिस्ट पर एक नजर
10 टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट
2024 में होने वाला ये टूर्नामेंट महिला टी20 विश्व कप का नौवां सीजन होगा। जिसे 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम है।
अब तक आयोजित आठ में से 6 सीजन अकेले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक ट्रॉफी जीती। साल 2020 में टीम इंडिया पहली बार फाइनल तक सफर तय करने में कामयाब हुई थी। लेकिन खिताबी भिड़ंत में उनको ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।