Women’s Asia cup 2024 Semi Final 1: श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने जगह पक्की कर ली है। दांबुला में आयोजित पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से मात देकर भारतीय महिला टीम ने लगातार नौ बार फाइनल का टिकट कटाया।
रेणुका-राधा ने बांग्लादेश को 80 रन पर रोका
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर दिया। रेणुका ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए और 21 के स्कोर पर तीन विकेट चटका दिए। उन्होंने दिलारा अख्तर (6), मुर्शीदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) को अपना शिकार बनाया।
कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंदों में 32 रन बनाकर पारी को संभालने का भरसक प्रयास किया। वे एक छोर पर डटी रहीं, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। निगार सुल्ताना ने शोरना अख्तर के साथ सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। उनको राधा यादव ने आउट किया। शोरना अख्तर 19 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।
रेणुका सिंह ने चार ओवर में एक मेडन समेत 10 रन देकर तीन विकेट निकाले। राधा यादव ने भी एक ओवर मेडन डाला और 14 रन खर्च कर तीन शिकार किए। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
मंधाना-शेफाली ने 10 विकेट से जिताया
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने भारत की जीत पर मुहर लगाई। दोनों ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से जिताया। शेफाली ने 28 बॉल में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। उधर मंधाना ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन का 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंदों में 55 नाबाद रन बनाए।
बांग्लादेश ने तरफ से पांच गेंदबाज आजमाए लेकिन शेफाली-मंधाना ने सभी को खाली हाथ लौटा दिया। 10 रन देकर तीन विकेट झटकने वाली रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।