Search
Close this search box.

रसेल-मकॉय ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, पहला टी-20 जीतकर WI ने बनाई 1-0 की बढ़त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
रसेल-मकॉय ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, पहला टी-20 जीतकर WI ने बनाई 1-0 की बढ़त
आंद्रे रसेल (फोटो: Windies Cricket)

ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दौरे का पहला टी-20 सेंट लुसिया में खेला गया जिसे मेजबानों ने 18 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले आंद्रे रसेल की तूफ़ानी फिफ्टी और फिर ओबेड मकॉय की धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम का दम निकल गया। 4 विकेट झटकने के लिए मकॉय को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आंद्रे रसेल के दम पर विंडीज ने दिया 146 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। जिसमें 51 रन आंद्रे रसेल के बल्ले से निकले। ये उनकी पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी है। इसके लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 5 छक्के जमाए। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज लेन्डल सिमन्स ने 27, शिमरोन हेटमायर ने 20 और निकोलस पूरन ने 17 रनों की बहुमूल्य इनिंग्स खेलीं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 12 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं 2 विकेट मिचेल मार्श के पास गए।

ओबेड मकॉय-हेडन वाल्श ने 127 पर समेटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मकॉय और लेग ब्रेक गेंदबाज हेडन वाल्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 16 ओवर में 127 पर ढेर कर दिया। ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, पर अन्य खिलाड़ियों की बल्ले से नाकामी के चलते कंगारुओं को मैच 18 रन से गंवाना पड़ गया। वेड और मार्श के अलावा मोइसिस हेनरिक्स (16) और डेन क्रिश्चियन (10) ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का अंक पार किया।

ओबेड मकॉय ने 26 रन के बदले 4 विकेट झटके। वहीं हेडन वाल्श ने 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को रवाना किया। जबकि फेबियन एलन को 2 और आंद्रे रसेल को एक सफलता मिली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें