Search
Close this search box.

WI vs AUS: 12 गेंद में चाहिए थे 36 रन, फिर एलन-रसेल ने जड़ दिए 5 गेंद में 25 रन, देखें अंतिम ओवर का रोमांच

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
West Indies v Australia 4th T20i 2021
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया चौथा टी-20

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया में बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। अंतिम गेंद तक चला चौथा टी-20 मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की पहली जीत दर्ज की। हालांकि शुरुआती तीन मैच जीतकर वेस्टइंडीज पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है। अब सीरीज का अंतर 3-1 हो गया है।

मिचेल मार्श-एरॉन फिंच के दम पर ऑस्ट्रेलिया 189 रन

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया। 12 रन पर पहला विकेट गंवा देने के बाद कप्तान एरॉन फिंच और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 114 रन जोड़ दिए। मिचेल मार्श ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाते हुए 44 बॉल पर 75 रन बनाए।

वहीं कप्तान एरॉन फिंच ने 37 गेंदों का सामना किया और 53 रन की फिफ्टी जड़ दी। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के आए। डेन क्रिश्चियन 14 बॉल पर 22 रन बनाकर नॉट रहे। हेडन वाल्श ने 27 रन पर तीन विकेट खाते में जोड़े। वहीं ओशन थॉमस, आंद्रे रसेल और फेबियन एलन को एक-एक विकेट मिला।

190 रन का पीछा करते हुए लेन्डल सिमन्स ने खेली 72 रन की पारी

190 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। जहां एवीन लुईस ने 14 गेंद में 31 रन ठोके। पिछले मैच के हीरो रहे क्रिस गेल इस बार एक रन ही बना सके। जबकि आंद्रे फ्लेचर ने 6 और निकोलस पूरन ने 16 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज लेन्डल सिमन ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 गेंदों में 72 रनों की जानदार पारी खेली। अब वेस्टइंडीज का स्कोर 15.3 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन हो गया। इसके बाद आंद्रे रसेल और फेबियन एलन टीम को 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 154 के स्कोर तक ले गए।

विंडीज को चाहिए थे 12 बॉल पर 26 रन

यहां से वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 12 बॉल पर 36 रन की जरूरत थी। 19वां ओवर लेकर आए रिले मेरेडिथ की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल ने छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन निकाला और फेबियन एलन स्ट्राइक पर आ गए। इसके बाद एलन ने लगातार 3 छक्के जड़कर मैच का रुख वेस्टइंडीज की तरफ मोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज 5 गेंदों में 25 रन जड़ चुके थे। लेकिन छठी गेंद पर फेबियन एलन आउट हो गए।

अंतिम ओवर में 11 रन नहीं बना सके रसेल

अब वेस्टइंडीज को अंतिम 6 गेंदों पर 11 रन की दरकार थी। मिचेल स्टार्क के सामने आंद्रे रसेल खड़े थे। लेकिन स्टार्क के सामने रसेल पूरी तरफ से असहाय नजर आए। वे पहली चार गेंदों में एक भी रन नहीं निकाल सके। पांचवीं गेंद पर रसेल ने 2 रन लिए और छठी गेंद पर चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 4 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज का फाइनल स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन रहा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट लिए। एडम जैम्पा को 2 विकेट और रिले मेरेडिथ को एक विकेट मिला। पहले 44 बॉल पर 75 रन की पारी और फिर तीन विकेट झटकने के लिए वाले मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें