शिमरोन हेटमायर के तूफ़ानी अर्धशतक और फिर ड्वेन ब्रावो की आतिशी पारी के चलते वेस्टइंडीज ने दूसरा टी-20 56 रनों से जीत लिया है। इस जीत के बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में मेजबान वेस्टइंडीज 2-0 से आगे हो गया है। बताते चले कि उन्होंने पहले टी-20 में कंगारुओं को 18 रनों से पराजित किया था। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला मैच होगा।
ड्वेन ब्रावो-शिमरोन हेटमायर ने निभाई 61 में 103 की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद 196 रन बोर्ड पर लगाए। नंबर 4 के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने महज 36 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। ये उनके टी-20 जीवन का दूसरा अर्धशतक और सबसे बड़ी पारी भी है। हेटमायर के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। उनके चौकों और छक्कों की संख्या क्रमशः 1 और 3 रही।
दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 बॉल में 103 रनों की शतकीय साझेदारी की। ओपनिंग बल्लेबाज लेन्डल सिमन्स ने 30 और आंद्रे रसेल ने 24 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, एश्टन अगर और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट हासिल किए।
140 पर धराशायी ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज के 197 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर धराशायी हो गई। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (0) का विकेट गंवा दिया। कप्तान एरॉन फिंच भी 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। मिचेल मार्श ने 42 बॉल पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
मिचेल मार्श के अलावा जोश फिलिपे (13) और मोइसिस हेनरिक्स (19) दहाई के अंक तक पहुंचने में सफल रहे। बाकी के खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया को मैच 56 रन के बड़े अंतर से हारना पड़ा। मेजबान टीम की तरफ से हेडन वाल्श ने 29 रन देकर तीन शिकार किए। 2 विकेट शेल्डन कोट्रेल ने झटके। इसके अलावा फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल को एक-एक विकेट मिला। 61 रनों की पारी के लिए हेटमायर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।